माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर कैंट स्टेशन पर तैयारियां पूरी, एक हजार से अधिक लोगों की क्षमता का होल्डिंग एरिया बनाया
वाराणसी। प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले और माघ पूर्णिमा के पहले स्नान को लेकर वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कैंट रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर यहां एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को रोकने की क्षमता वाला होल्डिंग एरिया बनाया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, माघ पूर्णिमा का पहला स्नान तीन जनवरी को होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी पहुंचेंगे। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के अलावा काशी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में कैंट रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही है।
कैंट रेलवे स्टेशन पर बनाई गई होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। यहां पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। स्टेशन परिसर और होल्डिंग एरिया में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। भीड़ की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर सुगम यात्री मार्ग भी तैयार किया है, ताकि यात्रियों का आवागमन सुचारू बना रहे। प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और प्रवेश-निकास द्वारों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यदि यात्रियों की संख्या अपेक्षा से अधिक बढ़ती है, तो होल्डिंग एरिया में यात्रियों को अस्थायी रूप से रोका जाएगा और ट्रेनों के परिचालन के अनुसार उन्हें आगे भेजा जाएगा।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों और सामान पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए उद्घोषणा प्रणाली को भी सक्रिय किया गया है, जिससे समय-समय पर आवश्यक सूचनाएं दी जा सकें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और आवश्यकता पड़ने पर रेलवे कर्मियों से सहयोग लें। प्रशासन का कहना है कि माघ पूर्णिमा स्नान और माघ मेला के दौरान यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।