आईएमएस बीएचयू के स्थायी निदेशक की नियुक्ति की तैयारी, कई प्रोफेसर दौड़ में
Updated: Jun 13, 2023, 13:29 IST
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) में नए निदेशक पद पर जल्द तैनाती की संभावना है। इसके लिए जनवरी में ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है असै आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग भी हो चुकी है। आईएमएस के निदेशक बनने की होड़ में बीएचयू के भी कई प्रोफेसर शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार इस माह के अंतिम सप्ताह तक साक्षात्कार शुरू होने की चर्चा है। अप्रैल 2022 से इस पद पर प्रो. एसके सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच निदेशक पद पर स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई।
इस महीने स्थायी निदेशक पद के लिए साक्षात्कार होने की संभावना है। विश्वविद्यालय में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।