नए बिजली कनेक्शन के लिए प्रीपेड मीटर अनिवार्य, जितने रुपये का रिचार्ज, उनती ही मिलेगी बिजली 

अब नए बिजली कनेक्शन के लिए प्रीपेड मीटर लगवाना अनिवार्य होगा। जितने रुपये का रिचार्ज करेंगे, उतनी ही बिजली मिलेगी। पावर कॉरपोरेशन ने सभी उपभोक्ताओं के यहां पोस्टपेड मीटर को बदलकर प्रीपेड मीटर लगाने शुरू कर दिए हैं। प्रीपेड मीटर के साथ ही उपभोक्ताओं को शपथ-पत्र भी देना होगा। 
 

वाराणसी। अब नए बिजली कनेक्शन के लिए प्रीपेड मीटर लगवाना अनिवार्य होगा। जितने रुपये का रिचार्ज करेंगे, उतनी ही बिजली मिलेगी। पावर कॉरपोरेशन ने सभी उपभोक्ताओं के यहां पोस्टपेड मीटर को बदलकर प्रीपेड मीटर लगाने शुरू कर दिए हैं। प्रीपेड मीटर के साथ ही उपभोक्ताओं को शपथ-पत्र भी देना होगा। 

पावर कॉरपोरेशन की ओर से पहले चरण में पूर्वांचल के 21 जनपदों में एक करोड़ प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। अब तक पोस्टपेड मीटर के माध्यम से बिलिंग होती थी। इसमें तकनीकी दिक्कत होने पर इंजीनियरों को मशक्कत करनी पड़ती है। नई व्यवस्था के तहत बकाये से उपभोक्ता और विभाग दोनों को राहत मिलेगी। 

काउंटर पर ही प्रीपेड मीटर होगा रिचार्ज 
उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रीपेड मीटरों को 100,200, 500 रुपये या इससे भी अधिक का रिचार्ज करा सकते हैं। यह राशि खर्च होते ही बिजली बंद हो जाएगी। उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटरों को बिजली विभाग के काउंटर पर जाकर अपने अकाउंट नंबर से ही रिचार्ज कराना होगा। इसकी मासिक बिलिंग भी होगी।