वाराणसी पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर विरोधियों को घेरा, शिवपाल के बयान पर कहा- वह हमारा भाई ...
प्रवीण तोगड़िया ने श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ धर्म गुरुओं द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो खुद ही फर्जी संस्था चलाते हो उनके बारे में कोई बात नहीं की जानी चाहिए। जो लोग यह कह रहे हैं की राम मंदिर निर्माण की जगह स्कूल, कॉलेज और अस्पताल खोले जाने चाहिए वो अपनी पुश्तैनी संपत्ति पर ऐसा निर्माण कार्य करा डालें।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह श्री रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए उन्हें आमंत्रण भी भेजा गया है और वह रविवार की शाम अयोध्या पहुंचेंगे।
शिवपाल यादव के बयान पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि शिवपाल हमारा भाई है और काशी-मथुरा के मंदिर निर्माण में हमारे साथ रहेगा। कुछ उल्टा भी बोलेगा तो भी हमारा भाई है। सभी हिन्दुओं को हमारे साथ आना ही है, कुछ कल आएंगे कुछ बाद में आएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ, अशोक सिंघल, राम चंद्र दास परमहंस, कल्याण सिंह, बाला साहेब ठाकरे और आचार्य धर्मेंद्र को भारत रत्न देने की मांग की है। प्रवीण तोगड़िया ने अशोक सिंघल को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान से आज का दिन देखने को मिला है। 21 जनवरी को वह अयोध्या जाएंगे।