पिंडरा की नई एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने संभाला कार्यभार, दिए निर्देश
 

 

वाराणसी। पिंडरा एसडीएम रहीं अंशिका दीक्षित के अयोध्या स्थानांतरित होने के बाद शुक्रवार को नई एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया।

नई एसडीएम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को सुचितापूर्ण व समयबद्ध तरीके से कार्य करने की नसीहत दी। इसके बाद तहसील के अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को पूर्ण कराने में सहयोग के लिए कहा। साथ ही ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही पर जोर दिया। उन्होंने कहाकि जनप्रतिनिधियों के सम्मान देने के साथ उनका सहयोग लें। राजस्व निरीक्षकों को ईमानदारी बरतने की नसीहत दी।

इस दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, श्वेता सिंह पटेल, प्रदीप मौर्य, सुरेंद्र मौर्य,  जगदीश नारायण, लालमणि समेत अनेक राजस्व निरीक्षक व कर्मचारी रहे।