प्रकाश टाकीज अब बनेगा मल्टीप्लेक्स, वीडीए ने पास किया नक्शा, मल्टीलेवल पार्किंग, हाल समेत तमाम सुविधाएं

लहुराबीर-बेनियाबाग मार्ग पर स्थित प्रकाश टाकीज अब नए रूप में नजर आएगा। जेएचवी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने इसका नए स्वरूप में पुनर्विकास की योजना बनाई है। इसके तहत इसे मल्टीप्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां मल्टी लेबल पार्किंग, हाल समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। वीडीए ने 100 घंटे के अंदर इसका नक्शा पास कर दिया। 
 

वाराणसी। लहुराबीर-बेनियाबाग मार्ग पर स्थित प्रकाश टाकीज अब नए रूप में नजर आएगा। जेएचवी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने इसका नए स्वरूप में पुनर्विकास की योजना बनाई है। इसके तहत इसे मल्टीप्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां मल्टी लेवल पार्किंग, हाल समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। वीडीए ने 100 घंटे के अंदर इसका नक्शा पास कर दिया। 

 

लहुराबीर बेनियाबाग मुख्य मार्ग पर आराजी संख्या-241,242 (प्लॉट संख्या-22/1,22/2) मौजा हबीबपुरा लहुराबीर परगना देहात अमानत तहसील में 2284 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का प्रकाश टाकीज़ के प्रचलित नाम से सिनेमा हाल था। इसका नक्शा वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 1997 में पास किया था। समय के साथ प्रकाश टाकीज़ बंद हो गया था, जिसे पुनः नए स्वरूप में मे. जेएचवी कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नये स्वरूप एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ पुनः विकसित करने की योजना बनाई गई है।


इस कंपनी की ओर से सिनेमा हाल के पुनर्विकास का मानचित्र आनलाइन जमा किया गया। वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानचित्र अनुभाग ने उक्त डबल बेसमेंट, तीन तल एवं टेरेस तल के मानचित्र को मात्र 100 घंटे से कम समयावधि में पास कर दिया गया। पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत बेसमेंट में पार्किंग, भूतल पर पार्किंग एवं व्यावसायिक, प्रथम तल पर व्यावसायिक, द्वितीय एवं तृतीय तल पर मल्टीप्लेक्स की अवधारणा की गयी है। 


नए मल्टीप्लेक्स में 258 एवं 301 व्यक्तियों की क्षमता के 02 आडी / सभागार होंगे। इसके अतिरिक्त मल्टीप्लेक्स तल पर अन्य सुविधाएं यथा फूड स्टाल, वाशरूम लिफ्ट इत्यादि का भी प्रावधान किया गया है। इस परियोजना में भूतल एवं प्रथम तल पर व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जाना है, जिसके अंतर्गत विभिन्न एफ़एमसीजी उत्पादों तथा विश्वस्तरीय नामी गिरामी ब्रांड के शोरूम को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।