प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना: वाराणसी में 3872 लोगों को मिला घरौनी प्रमाण पत्र, खिले ग्रामीणों के चेहरे

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत को शनिवार को मंडलायुक्त सभागार में 3872 लाभार्थियों को उनके जमीनों का स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल सहित लगभग 300 लाभार्थी मौजूद रहे। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री ने प्रधानमंत्री की इस पहल को ग्रामीण जनता के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवादों को समाप्त करने में मददगार साबित होगी।

लोन और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से ग्रामीण अब अपनी जमीन पर स्वामित्व अधिकार प्राप्त कर बैंकों से लोन भी ले सकेंगे। इससे न केवल सदियों पुराने भूमि विवादों का समाधान होगा, बल्कि गांव के लोग आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री की अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, मकान का स्वामित्व कार्ड और राशन वितरण का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी ग्रामीण जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर हैं।

लाभार्थियों ने की योजना की सराहना

कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि यह योजना उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का नतीजा बताया। इस अवसर पर वाराणसी के विभिन्न जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

देखें वीडियो -

<a href=https://youtube.com/embed/bycoxqQMw94?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bycoxqQMw94/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">