गर्भवती महिलाओं के लिए संजीवनी बना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जिले में 2586 महिलाओं की हुई जांच
वाराणसी। जिले भर में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना, प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करना और उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की समय पर पहचान कर उचित उपचार देना है। जिले में 2589 महिलाओं की जांच कर उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजित होने वाले इस अभियान के तहत बुधवार को जनपद के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा और लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर आईं गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच की गई। इनमें हीमोग्लोबिन, मधुमेह, सिफलिस, यूरिन, रक्तचाप, पेट संबंधी समस्याएं और अन्य आवश्यक परीक्षण शामिल थे। इसके साथ ही नवविवाहित जोड़ों और परिवार नियोजन के इच्छुक लाभार्थियों को "स्वस्थ परिवार - खुशहाल परिवार" के संदेश के तहत परामर्श भी दिया गया।
सीएमओ ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को संतुलित आहार के साथ-साथ सभी अनिवार्य प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) अवश्य करानी चाहिए। साथ ही 180 आयरन और कैल्शियम की गोलियां लेने की सलाह भी दी जाती है जिससे एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाव हो सके। एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. एचसी मौर्या ने जानकारी दी कि जनपद की कुल 2586 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिनमें से 278 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) के अंतर्गत चिन्हित किया गया। इन महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उच्च स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर रेफर किया गया, साथ ही निःशुल्क दवाएं और पोषण संबंधी परामर्श भी दिया गया।
शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजली ने बताया कि किसी गर्भवती में यदि तेज बुखार, सिरदर्द, धुंधला दिखना, दौरे पड़ना, रक्तस्राव, हाथ-पैर सूजना या भ्रूण की हरकत कम होना जैसे लक्षण हों, तो उसे एचआरपी की श्रेणी में रखा जाता है ताकि उसे प्राथमिकता से बेहतर इलाज मिल सके। दुर्गाकुंड सीएचसी पर जांच कराने पहुंची छित्तूपुर की सुमन चौहान और नरायनपुर की अन्तरा चौहान ने केंद्र की सुविधाओं की सराहना करते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया। उन्होंने बताया कि घर के पास ही उन्हें सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क मिल रही हैं, जिससे उन्हें बहुत सुविधा हो रही है।