बीएचयू कैंपस में लगे बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ दुष्कर्म आरोपियों के पोस्टर, मचा हड़कंप

 

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में IIT BHU की छात्रा से हुए हुए दुष्कर्म का मामला आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद भी तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस और सपा से लेकर तमाम विपक्षी दल सरकार और बीजेपी के खिलाफ मुखर हो गई हैं। सोशल मीडिया पर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपियों की तस्वीर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ खूब शेयर हो रही है। वहीं इन सबके बीच आरोपियों की तस्वीर अब बीएचयू कैंपस में भी देखने को मिलने लगी है। 

  

  मंगलवार की सुबह बीएचयू और आईआईटी कैंपस के कई स्थानों पर बीजेपी नेताओं के साथ दुष्कर्म के आरोपियों की तस्वीर वाले पोस्टर चस्पा मिले। हालाकि इन पोस्टर्स को किसने लगवाया है, इसकी जिम्मेदारी न किसी संगठन ने लिया है और न ही किसी छात्र ने। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस विश्वविद्यालय में पोस्टर चस्पा करने वालों की पहचान में जुटी हुई है, तो वहीं पोस्टर को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में चर्चाएं गर्म हो गई है।

बीएचयू कैंपस में लगाए गए पोस्टर में दुष्कर्म के आरोपियों के बहाने बीजेपी पर जमकर कटाक्ष और व्यंग किये जा रहे हैं। कैंपस में लगे पोस्टर का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस पोस्टर के माध्यम से जहां बीजेपी पर व्यंग किए गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर दुष्कर्म के आरोपियों के बीजेपी से जुड़े होने वाले बयान के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान हुए मुकदमों को वापस करने की मांग की गई है। यही नहीं झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का आरोप लगाकर एबीवीपी पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग भी की गई है।