PM मोदी की जनसभा में पुलिसकर्मी नहीं कर सकेंगे मोबाइल का प्रयोग, पुलिस आयुक्त ने किया ब्रीफ, तगड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की ब्रीफिंग की और उसके बाद ग्रैंड रिहर्सल कराया। कार्यक्रम स्थल पर ADG सुरक्षा रघुवीर लाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान ड्यूटी कार्ड और आई कार्ड अपने पास रखना अनिवार्य बताया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को प्रॉपर चेकिंग और फ्रिक्सिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि वीवीआईपी मार्ग पर भी जांच और निगरानी रखी जाएगी, और किसी भी वाहन को वहां खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। जनसभा स्थल के पास अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है, और यातायात को लेकर रूट डायवर्जन प्लान भी लागू रहेगा।

पुलिस बल को रूफ टॉप ड्यूटी, ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी जैसी तकनीकी व्यवस्थाओं से लैस किया गया है। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। सीपी मोहित अग्रवाल ने सभी अधिकारीगण को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने साथ रस्से रखें और भीड़ नियंत्रण के लिए लाउड हेलर या पीए सिस्टम का उपयोग करें।

उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना है और न ही वीडियो या फोटो बनाने की अनुमति है। सभी पुलिसकर्मी निर्धारित समय से अपने ड्यूटी प्वाइंट पर अच्छे टर्न-आउट में मौजूद रहें।

कार्यक्रम स्थल के सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को आम जनता से विनम्र व्यवहार करने का निर्देश भी दिया गया। महिलाओं की चेकिंग केवल महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी।

इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी पुलिस या सुरक्षा कर्मी वीवीआईपी की सुरक्षा में ड्यूटी के दौरान शस्त्र नहीं रखेगा। कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही पुलिस जन समूह को संयमित ढंग से बाहर निकालेगी।

कार्यक्रम के दौरान नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। ड्रोन सहित किसी भी उड़ने वाली वस्तु के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

इस उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में पुलिस आयुक्त के साथ अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह, वाह्य जनपदों से आए पीएसी व अर्धसैनिक बलों के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।