‘थाने पर पीड़ित से दुर्व्यवहार हुए तो नपेंगे पुलिसकर्मी’: पुलिस कमिश्नर का निर्देश, त्योहारों पर संवेदनशील क्षेत्रों की सीसीटीवी व ड्रोन से करें निगरानी

 
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस कमिश्नरी सभागार में पुलिस के आला अधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक किया। जिसमें उन्होंने अपराध पर लगाम कसने के निर्देश दिए। 

पुलिस कमिश्नर ने मातहतों को निर्देश दिया कि एक्टिव अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्यवाही की जाय। एंटी रोमियो स्क्वायड की गतिविधि बढ़ाई जाय। संवेदनशील क्षेत्रों में शोहदों पर नजर रखी जाय। जिससे महिलाओं के प्रति अपराध में कमी हो। 

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व सहायता के लिए पुलिस फ़ोर्स तैनात कर लगातार निगरानी की जाय। यातायात को सुचारू बनाने के लिए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराएं। बगैर नंबर प्लेट व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करें। 

स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व अन्य त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता बढ़ाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी करें। जनसुनवाई में शिकायतों का प्रमुखता से निस्तारण करें, जिससे पीड़ित को पुलिस के दर बार-बार भटकना न पड़े। 

मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, कोचिंग आदि संस्थानों में अभियान चलाकर बालिकाओं को सुरक्षा और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाय। सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराब, मादक पदार्थों एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। थाने पर आने वाले सभी पीड़ितों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करें। किसी भी पीड़ित से दुर्व्यव्हार की शिकायत मिली तो सम्बंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही होगी।