कार को 'बार' बनाने वालों पर थाना प्रभारी सख्त, पैदल गश्त कर चार लोगों का किया चालान
वाराणसी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस के आला अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
इसी बीच चेतगंज थाना और कोतवाली थाने की पुलिस ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त किया। उन्होंने आम जनमानस से सहयोग बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को सूचित करने को कहा।
इसी क्रम में चेतगंज थाना प्रभारी डॉ० आशीष कुमार मिश्र ने कार को बार बनाये लोगो को सबक सिखाया। क्षेत्र के लोहामंडी में सोमवार की शाम आम गश्त के दौरान लोहामंडी चौराहे के पास सरेशाम कार के अंदर मदिरा पान कर रहे लोगो को पकड़ा और 34 पुलिस एक्ट में उनका चालान कर दिया।
दरअसल, कार के अंदर 4 लोग बैठकर मदिरापान कर रहे थे। पुलिस ने उनका चालान करने के साथ ही कागज न दिखा पाने के कारण कार भी सीज कर दिया।