मलदहिया के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने की छापेमारी, आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये डेढ़ दर्जन से अधिक युवक व युवतियां

 

वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया स्थित होटल रंजीत एंड रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी की है। मौके पर से सेक्स रैकेट की बड़ी खेप पकड़ी गयी है।

एडीसीपी काशी जोन नीतू ने सादे वर्दी में फ़ोर्स के साथ छापेमारी की। जहां कमरा नं० 105 से डेढ़ दर्जन से अधिक युवक व युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पकडे गये हैं। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मौके पर एडीसीपी नीतू, थाना सिगरा, चेतगंज थाने की पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही। 

इस बाबत एडीसीपी नीतू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी हुई है। मौके से 10 युवतियां व 10 युवक आपत्तिजनक अवस्था में पाए गये हैं। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

<a href=https://youtube.com/embed/HJBZenqZX3o?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/HJBZenqZX3o/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">