रामनगर में पुलिस की गो-तस्करों से मुठभेड़, तस्कर के पैर में लगी गोली, साथी फरार
वाराणसी। रामनगर स्थित बंदरगाह मोड़ के समीप बुधवार की रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक तस्कर के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं।
एसीपी कोतवाली शुभम कुमार सिंह ने बताया कि 11 तारीख को रामनगर पुलिस ने गो-तस्करों को पकड़ा था। पिकअप में लादकर ले जाए जा रहे गोवंश को तस्करों को चुंगल से मुक्त कराया गया। बुधवार की रात सूचना मिली कि पिकअप वाहन का मालिक शातिर तस्कर मिर्जापुर निवासी गुड्डू अंसारी रामनगर की ओर आने वाला है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बंदरगाह मोड़ के पास घेरेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
एसीपी ने बताया कि शातिर तस्कर अपने साथी के साथ बाइक से पहुंचा, लेकिन पुलिस की घेरेबंदी देखकर दूर से ही बाइक घुमाकर बंदरगाह की तरफ भागने लगे। इसी दौरान हड़बड़ी में बाइक फिसलकर गिर गई। इस दौरान एक तस्कर बाइक उठाकर फरार हो गया, जबकि गुड्डू अंसारी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी संभलते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान गुड्डू अंसारी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्कर को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एसीपी ने बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।