पुलिस आयुक्त ने देखी सावन की तैयारी, 200 से अधिक पर FIR, 4 बीट कांस्टेबल निलंबित 

त्योहारों के मद्देनज़र वाराणसी पुलिस ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र से भ्रमण कर सावन की तैयारी देखी। उन्होंने दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा का निरीक्षण किया। पुलिस ने 200 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं लापरवाही पर चार बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। 
 

वाराणसी। त्योहारों के मद्देनज़र वाराणसी पुलिस ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र से भ्रमण कर सावन की तैयारी देखी। उन्होंने दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा का निरीक्षण किया। पुलिस ने 200 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं लापरवाही पर चार बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। 

गश्त के दौरान सड़क और फुटपाथों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व व्यक्तियों के खिलाफ 200 से अधिक एफआईआर दर्ज की गईं। जिन दुकानदारों पर दो या दो से अधिक बार मामले दर्ज हुए हैं, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि गलियों, सड़कों और धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गलियों में श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा न हो, इसके लिए दुकानदारों को चेतावनी दी गई है।

शहर में अतिक्रमण पर निगरानी रखने के लिए प्रत्येक 100 मीटर पर एक आरक्षी और 500 मीटर पर एक उप निरीक्षक की तैनाती की गई है। संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारी और थानाध्यक्षों को भी प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है। लापरवाही पर चार बीट आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया। सिपाही योगेन्द्र यादव, लवप्रीत सरोज, विनोद कुमार और नितेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

दरअसल, सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को देश भर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंसवाल और अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी समेत अन्य अफसर और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।