कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दशाश्वमेध थाने का किया निरीक्षण, अलर्ट मोड में दिखे पुलिस के आला अधिकारी, व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश

 
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दशाश्वमेध थाने का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी काफी एक्टिव मोड में नजर आए।

 
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने थाने पर पहुंचकर पीड़ितों की सुनवाई का डाटा चेक किया। साथ ही महिला हेल्प डेस्क और साइबर क्राइम डेस्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की कमियों को भी देखा और उसे सुधारने का आश्वासन दिया। कमिश्नर ने थाना कार्यालय, बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना व मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। 

कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर उनके द्वारा कमिश्नरेट के प्रत्येक थानों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान थानों पर संसाधनों की कमियों को भी सुधारा जाएगा। साथ ही बैरक में रह रहे पुलिसकर्मियों की सुविधाओं का भी आकलन किया जाएगा। 

बताया कि किसी भी फरियादी को थानों का चक्कर न काटना पड़े। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। महिला सुरक्षा से लेकर साइबर अपराध तक की समीक्षा की जाएगी। जिससे जनपद में प्रत्येक दृष्टि में अपराध समाप्त हो सके। 

पुलिस आयुक्त के दशाश्वमेध थाने के निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी दशाश्वमेध, थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 


 

देखें वीडियो -

<a href=https://youtube.com/embed/fy-ABRhnmNU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fy-ABRhnmNU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">