पीएम के दौरे पर पुलिसकर्मी बंद रखेंगे अपना मोबाइल, पुलिस कमिश्नर ने बैठक कर दिए निर्देश, चेकिंग पॉइंट्स पर जांच पड़ताल के बाद ही मिलेगी एंट्री

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसपीजी ने शनिवार को रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इसी बीच पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस के आला अधिकारियों व पुलिसकर्मियों संग बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ब्रीफिंग की। पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने पहचान पत्र हमेशा साथ रखें।

एंट्री पॉइंट्स पर कड़ी जांच के बाद ही किसी को कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को समय से अपने स्थानों पर उपस्थित होने और मोबाइल फोन का उपयोग न करने का सख्त आदेश दिया गया है।

भीड़ नियंत्रण के लिए अस्थायी पार्किंग व्यवस्था की गई है और किसी भी अनाधिकृत वाहन को कार्यक्रम स्थल के पास आने की अनुमति नहीं होगी। कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के इलाकों में रूट मैप का कड़ाई से पालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।