पुलिस आयुक्त ने डीसीपी, एसीपी के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, मिली नई जिम्मेदारी
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने डीसीपी और एसीपी के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासनिक आवश्यकताओं व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किए गए हैं।
डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार को डीसीपी अपराध के दायित्वों से मुक्त किया गया है। उनके स्थान पर एडीसीपी सरवणन टी को अपर पुलिस उपायुक्त दशाश्वमेध के साथ ही प्रभारी पुलिस उपायुक्त अपराध की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
वहीं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर उनका पद रिक्त हो रहा है। उनके स्थान पर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी को एसीपी दशाश्वमेध बनाया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त अपराध/साइबर अपराध/एचटीयू/प्रोटोकाल विजय प्रताप सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ/आंकिक/साइबर अपराध बनाया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय/महिला अपराध/जनसुनवाई/जल पुलिस व पर्यटक पुलिस का पर्यवेक्षण शुभम सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध/एएचटीयू/महिला अपराध/जनसुनवाई/जल पुलिस व पर्यटक पुलिस के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।