पुलिस ने दो गौ तस्करों को पकड़ा, पिकअप में लदी आधा दर्जन मवेशी बरामद
Nov 13, 2023, 14:14 IST
वाराणसी। जनपद की कमिश्नरेट पुलिस टीम लगातार तस्करो के खिलाफ अभियान चलकर कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी क्रम में बड़ागांव थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को सूचना मिली की एक पिकअप में मवेशियों को लादकर कुछ तस्कर बिहार की ओर जा रहे है।
ऐसे में सूचना अपार त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रिंग रोड फेज दो पर उक्त वाहन को घेर दो तस्करों को हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने पिकअप में लादकर ले जा रही 6 मवेशियों को बरामद किया।
पुलिस तस्करो के साथ मवेशियों को लेकर हरहुआ चौकी पहुंच, अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार वाराणसी से बिहार जाते समय हिरासत में लिए गए तस्करो से पूछताछ किया जा रहा है।