सर्राफ कारोबारी के घर डकैती करने पहुंचे 8 लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल वाला लाइटर लेकर पहुंचे थे लुटेरे

 

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला में विगत दिनों सर्राफा कारोबारी के घर डकैती की नियत से पहुंचे 8 अन्तर्राज्यीय लुटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि लुटेरे लाइटर वाले पिस्टल को लेकर सर्राफा कारोबारी के घर पहुंचे थे। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पिस्टल लिए डकैतों को देख परिजनों ने दरवाजा नही खोला, जिसके बाद डकैती के नियत से आए लुटेरे फरार हो गए। वही इस मामले में सर्राफा कारोबारी ने कोतवाली थाने में शिकायत किया और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज उपलब्ध करवाया था।


वाराणसी काशी जोन के डीसीपी आर.एस.गौतम ने इस घटना का सफल अनावरण करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिन्हित किया गया था और तत्काल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बदमाशो को पकड़ने का टास्क दिया गया। कमिश्नरेट पुलिस ने चिन्हित 8 आरोपियों रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने इस घटना में प्रयुक्त पिस्टल वाले लाइट और वाहन को लुटेरों के निशानदेही पर बरामद किया। डीसीपी ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया।


डीसीपी आर.एस.गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान चन्द्रशेखर पुत्र स्व० रामलाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कुरुसातो थाना जंसा वाराणसी, हर्ष वर्मा पुत्र देवराज राम निवासी बरनी पौना मनियारपुर थाना जंसा वाराणसी,मुजफ्फर अली पुत्र अशरफ अली निवासी शादी की मढैया थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर, नाजिम अली पुत्र नासिर अली निवासी ज्वाला नगर सीआरपीएफ गेट नम्बर 3 अजीतपुर थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर, इमरान खान पुत्र स्व० अमानत अली निवासी पक्कापुल घेर हसन खान थाना कोतवाली रामपुर, शनब्बर खां उर्फ डब्बू पुत्र तसब्बर खां निवासी भगोरी थाना सितारगंज जिला उदमसिंह नगर उत्तराखण्ड, सलमान खान पुत्र गफूर अहमद निवासी गोडी खेरा थाना सितारगंज जिला उदमसिंह नगर उत्तराखण्ड और शोराब खां पुत्र स्व० इदरीश निवासी वार्ड 11 बाईपास कालोनी थाना सितारगंज जिला उदमसिंह नगर के रूप में किया गया है।