बुलडोजर के साथ सड़क पर उतरी पुलिस और नगर निगम की टीम, हटवाया अतिक्रमण, मचा हड़कंप
वाराणसी। शहर में लगातार बढ़ते जाम और अव्यवस्थित यातायात की समस्या से निपटने के लिए मंगलवार की शाम नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क की पटरियों से अतिक्रमण हटवाया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि सड़क की सीमा में किसी भी तरह का अतिक्रमण न करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई दुकानदारों के सामान जब्त कर लिए गए। अभियान से हड़कंप मचा रहा।
प्रशासन का कहना है कि मुख्य मार्गों पर दुकानदार और ठेले वाले सड़कों पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होता है और आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह संयुक्त कार्रवाई की गई। जैसे ही अभियान शुरू हुआ, प्रभावित क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई दुकानदार सामान समेटने लगे, जबकि कई ठेले और दुकानों को मौके पर ही नगर निगम की गाड़ियों पर लादकर जब्त कर लिया गया।
इस अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी दशाश्वमेध मृत्युंजय मिश्रा और चेतगंज क्षेत्र के एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने किया। जोनल अधिकारी ने बताया कि यह नियमित अभियान है और इसे समय-समय पर चलाया जाता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग अपनी दुकानें और ठेले सड़कों पर लगाकर आवागमन में बाधा डालते हैं, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों का चालान भी किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ने पर उनके सामान को जप्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
डॉ. ईशान सोनी ने कहा कि यातायात को सुचारू बनाने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीमें मिलकर लगातार अभियान चलाती रहेंगी। मंगलवार को चला यह विशेष अभियान चेतगंज से लेकर चितरंजन पार्क तक संचालित हुआ। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी अन्य क्षेत्रों में इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके और आम जनता को जाम से राहत मिल सके।