सावन, मोहर्रम और रथयात्रा मेला को लेकर पुलिस अलर्ट, पुलिस आयुक्त ने मातहतों संग की मीटिंग, दिए अहम निर्देश 

धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में आने वाले प्रमुख पर्वों  श्री जगन्नाथ रथयात्रा, मोहर्रम, और श्रावण मेला/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने, साम्प्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने और यातायात व जनसुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों पर चर्चा हुई। पुलिस कमिश्नर ने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
 

वाराणसी। धर्म और संस्कृति की नगरी काशी में आने वाले प्रमुख पर्वों  श्री जगन्नाथ रथयात्रा, मोहर्रम, और श्रावण मेला/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने, साम्प्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने और यातायात व जनसुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों पर चर्चा हुई। पुलिस कमिश्नर ने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। 

रथयात्रा और मोहर्रम को लेकर निर्देश
श्री जगन्नाथ रथयात्रा और मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आयोजकों एवं ताजियादारों से संपर्क कर आवश्यक दिशा निर्देश साझा किए गए। ताजिया की ऊंचाई मानक सीमा के अनुसार रखने, पारंपरिक मार्गों से ही जुलूस निकालने और किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। यदि निर्धारित नियमों का उल्लंघन होता है तो आयोजक स्वयं जिम्मेदार माने जाएंगे। 

सांप्रदायिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए विगत वर्षों के विवादित व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों की निगरानी कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए। साथ ही, जुलूसों में भड़काऊ नारे, अस्त्र-शस्त्र या अश्लीलता पूर्ण गीत बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

कांवड़ यात्रा और श्रावण मेला
11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाली श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारियों की योजना बनाई है। कांवड़ संघों और सेवा शिविर संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया है। प्रमुख मार्गों पर पोल, साइनबोर्ड, स्वच्छ जल व भोजन की व्यवस्था, मेडिकल सहायता और विश्राम स्थल आदि की तैयारी सुनिश्चित की जा रही है।

शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, CCTV कैमरे और ड्रोन की तैनाती की जाएगी। वहीं, कांवड़ यात्रा मार्गों पर अस्थायी पुलिस चौकियाँ बनाई जाएंगी और नियमित गश्त बढ़ाई जाएगी। रात्रि में खुले में मांस-मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


सोशल मीडिया और अतिक्रमण पर भी नजर
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की झूठी खबर या अफवाह फैलाने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर छोटी-बड़ी सूचना पर तुरंत एक्शन लें और बिना किसी औपचारिक शिकायत के भी संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करें। साथ ही सीएम हेल्पलाइन और IGRS पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।