पहलगाम हमले के बाद वाराणसी में पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, चला चेकिंग अभियान
वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी पूरी तरह सतर्क नजर आई। वाराणसी के अति व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक गोदौलिया चौराहे पर बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने किया। उन्होंने खुद संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि काशी ज़ोन के दशाश्वमेध और चौक इलाके में विशेष फुट पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। इसमें स्थानीय थानों की पुलिस, पर्यटन थाना, पीएसी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर घाट क्षेत्रों और प्रमुख बाजारों में गश्त की। दालमंडी, बांस फाटक, रामपुर और काशी विश्वनाथ धाम के आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई।
सुरक्षा के तहत, नो पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों के चालान किए गए, वहीं बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा लोगों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी गाड़ियों पर नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाएं और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें। एडीसीपी ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।