15 आईपीएस, 10 एडिशनल एसपी व 1700 पुलिसकर्मियों के भरोसे होगी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर 

 
वाराणसी। पीएम मोदी काशी आगमन के दौरान उनके वाह्य सुरक्षा घेरे के लिए कमिश्नरेट की पुलिस फोर्स के अलावा गैर जनपद से 15 आईपीएस आज शहर में आएंगे। इसके अलावा गैर जनपद से 10 एडिशनल एसपी, 27 डिप्टी एसपी, 15 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर और 1500 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल भी आएंगे। 

प्रधानमंत्री एसपीजी की अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहते हैं। उनकी सुरक्षा के आंतरिक घेरे में एनएसजी के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसर, एटीएस के कमांडो और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान रहते हैं। उनके सभी कार्यक्रम स्थल सीसी कैमरों की निगरानी में होंगे। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल कर्मी भी तैनात रहेंगे। 

फ्लीट का किया गया रिहर्सल

प्रधानमंत्री के आगमन पूर्व लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट  से कार्यक्रम स्थल  तक सड़क मार्ग से फ्लीट रिहल्सल कर परखी गईं सुरक्षा व्यवस्था। पीएम के काफिले में शामिल वाहन के माध्यम से सडक मार्ग के द्वारा कार्यक्रम स्थल से लेकर एयरपोर्ट तक डमी फ्लिट रिहर्सल किया गया ’ सीआईएसएफ के जवानो के द्वारा एक एक वाहनों की सघन जांच पड़ताल करने के बाद एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से होते हुए एप्रन पर भेजा गया।एयरपोर्ट से शाम 4:45 बजे पीएम का डमी फ्लीट सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ। डमी फ्लीट के माध्यम से अधिकारियों ने एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल  तक सुरक्षा का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी के मेहंदीपुर मड़ई मे किसानों से संवाद के लिए विशेष अत्याधुनिक विमान से मंगलवार की शाम एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। 

पीएम की आगवानी प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ जन करेंगे एयरपोर्ट पर आगवानी व स्वागत के बाद  कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान होने तक एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एसपीजी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां कर रही है। साथ ही बम निरोधक दस्ता,एंटी माइंस जांच दस्ता भी शामिल है। वही हवाई अड्डा चहदीवारी के चारो ओर सुरक्षा निगरानी के लिए पीएसी के साथ पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए विशेष टीम का गठन •ाी किया गया है खुफिया तंत्र लगातार एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक निगहबानी कर रहा है।