अधूरा रह गया पीएम का काशी को क्योटो बनाने का सपना, पहली बरसात नहीं झेल पायी करोड़ों खर्च कर 6 माह पूर्व बनी सड़क

 

वाराणसी। सीजन की पहली बरसात में ही वाराणसी के नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा किए गये विकास कार्यों की पोल खुल गई है। शहर में जहां एक ओर जलजमाव ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। वहीं शहर के कई जगह टूटी-फूटी सड़कें और बारिश के कारण हुए गड्ढों से PWD विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। 

सिगरा क्षेत्र के सिद्धगिरीबाग रोड पर पहली बरसात के रात में ही सड़क बुरी तरह धंस गई। हालांकि रात का वक्त होने के कारण किसी तरह की कोई दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई। धंसी हुई सड़क को देख लोग लगातार विभागीय अधिकारियों पर तंज कस रहे हैं। 

गौरतलब है कि अभी सिगरा सिद्धगिरी बाग़ रोड पर कुछ दिन पूर्व ही सीवर लाइन का कार्य संपन्न किया गया है। इसी बीच मंगलवार देर रात हुई बरसात के बाद यह सड़क धंस गई। हालांकि प्रशासन ने मामले को संज्ञान में देते हुए तत्काल वहां पर बैरिकेडिंग करके उसे क्षेत्र को घेर दिया है।

विगत 3 महीने पूर्व सिगरा कैंट मुख्य मार्ग पर भी सिगरा चौराहे के समीप एक बड़ा गड्ढा हो गया था। लगातार सड़क धंसने से  वाराणसी के पीडब्लूडी सहित कार्यदायी संस्थाओं पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। कुछ ही दिनों पूर्व इन सड़कों को करोड़ों रुपए खर्च करके बनाया गया मगर 6 महीने के अंतराल में ही सड़क क्षतिग्रस्त नजर आई।