वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, पीएम की करेंगे आगवानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। सीएम हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज पहुंचे। सीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगवानी करेंगे। पीएम मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं परियोजनाओं की सौगात देंगे। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते वाराणसी प्रशासन हाईअलर्ट है।
Updated: Apr 11, 2025, 10:38 IST
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। सीएम हेलिकॉप्टर से मेंहदीगंज पहुंचे। सीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगवानी करेंगे। पीएम मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं परियोजनाओं की सौगात देंगे। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते वाराणसी प्रशासन हाईअलर्ट है।
पीएम एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। सीएम प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। पीएम के जाने के बाद सीएम वाराणसी में अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पीएम और सीएम के आगमन के मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।