गुलाब की पंखुड़ियों, शंखनाद और डमरू ध्वनि से काशी में पीएम का स्वागत, प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर बीजेपी कार्यकर्ता व काशीवासी गदगद
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीजेपी ने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। टिकट की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री अपने पहले दौरे पर शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। पीएम के आगमन से बीजेपी कार्यकर्ताओं व काशीवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। प्रधानमंत्री का गुलाब की पंखुड़ियों, शंखनाद व डमरू की ध्वनि से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ मोदी-मोदी का नारा भी गूंजता रहा।
प्रधानमंत्री शनिवार शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की। एयरपोर्ट से काफिला बाहर निकलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का उनके संसदीय क्षेत्र में स्वागत किया। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर, शंखनाद और डमरू की ध्वनि से स्वागत किया गया। पीएम के स्वागत के लिए भाजपा ने शहर में जगह-जगह प्वाइंट चिह्नित किए थे। उन स्थानों पर शंखनाद, डमरू दल व बटुक मौजूद रहे। पीएम का काफिला पहुंचने से पहले से ही मंत्रोच्चार के बीच शंखनाद व डमरू की ध्वनि गूंजती रही।
प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद बरेका गेस्ट हाउस के लिए निकले। बरेका गेस्ट हाउस जाते वक्त भी कार्यकर्ताओं ने पीएम का कई स्थानों पर स्वागत किया। काशी में भव्य स्वागत से पीएम भी अभिभूत नजर आए। प्रधानमंत्री पार्टी पदाधिकारियों संग मीटिंग कर लोकसभा चुनाव की तैयारी की थाह लेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सुझाव सुनेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल फतह करने का मंत्र भी देंगे।