सीर गोवर्धन पहुंचे पीएम, संत शिरोमणि के चरणों में नवाएंगे शीश, जनसभा में देंगे संदेश
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संत शिरोमणि की जन्मस्थली पहुंच गए हैं। सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में पीएम उनकी प्रतिमा के सामने शीश नवाएंगे। वहीं रविदास की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण और म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जनसभा के जरिए लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब को भी साधने की कोशिश करेंगे।
पीएम बीएचयू से सीधे सीर गोवर्धन पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री सबसे पहले रविदास मंदिर जाएंगे। वहां संत शिरोमणि की प्रतिमा के सामने शीश नवाएंगे। पीएम लंगर भी छक सकते हैं। प्रधानमंत्री संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण और म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सीर गोवर्धन में रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब से हजारों की संख्या में रैदासी पहुंचे हैं।
पीएम करखियांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां बनास काशी संकुल (अमूल डेयरी) का उद्घाटन करेंगे। वहीं पूर्वांचल में 13 हजार करोड़ की अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट है। वीवीआईपी मूवमेंट वाले मार्गों पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।
पीएम के मंदिर पहुंचने पर सबसे पहले मंदिर ट्रस्ट से जुड़े निरंजन दास चीमा, जिगेन्द्र पाल सेवानिवृत्त आईआरएस, चमन लाल सेवानिवृत्त एडीजीपी, डॉ यशपाल और मंदिर के मैनेजर गगन जी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंदिर में स्थापित रविदास प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परिक्रमा की। उन्होंने प्रसाद में हलवा खाया और जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए।