पीएम मोदी का वाराणसी दौरा : दो दिन में चमका दी 40 किलोमीटर सड़क और डिवाइडर, स्ट्रीट लाइटें भी हुईं दुरुस्त
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए महज दो दिन में 40 किलोमीटर सड़क को संवार दिया गया। साथ ही 13 किलोमीटर लंबे डिवाइडर को चकमाया गया है। कई इलाकों में मशीन लगाकर डिवाइडर और सड़कों की धुलाई भी कराई गई है। पीएम के रूट की सड़कों को बैरिकेटिंग, व्यू कटर और रिफ्लेक्टर से लैस किया गया है।
स्ट्रीट लाइटों को भी किया दुरुस्त
शनिवार की देर रात पीएम के कार्यक्रम स्थल के बीच पड़ने वाले सभी चौराहे व सड़कें चमका दी गईं। सड़कों व ओवरब्रिजों को झालरों से सजाया गया है। साथ ही स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त कर दिया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों को जाने वाली सभी सड़कें गड्ढामुक्त है और चमचमा रही हैं।
इन सड़कों को चमकाया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से लेकर नदेसर, नमो घाट, चौकाघाट, फुलवरिया फोरलेन, लहरतारा, बीएलडब्ल्यू के अलावा लंका, सुंदरपुर, गोदौलिया व मैदागिन आदि को मिलाकर कुल 40 किलोमीटर की सड़कों को नया कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके द्विवेदी के मुताबिक पीएम के कार्यक्रम रूट पर करीब 13 किलोमीटर के डिवाइडर की रंगाई पोताई कराई गई है। इसके लिए बीते दो दिनों से 150 से अधिक श्रमिकों को लगाया गया था।