PM Modi इस माह आएंगे काशी, काशीवासियों को देंगे 5 हजार करोड़ की सौगात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फरवरी के तीसरे सप्ताह में वाराणसी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री दो दिवसीय काशी प्रवास के दौरान काशीवासियों को 5 हजार करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम जनसभा भी कर सकते हैं। इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं।
प्रधानमंत्री का आगमन 19 से 22 फरवरी के मध्य हो सकता है। इस दौरान प्रधानमंत्री पूर्वांचल के लिए बहुप्रतिक्षित अमूल दूध प्लांट सहित पांच हजार करोड़ रुपये लागत वाली 20 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम दो दिवसीय काशी प्रवास में संत शिरोमणि रविदास मंदिर भी जा सकते हैं और वहां उनकी प्रतिमा के अनावरण के साथ ही वहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हुए कामों को भक्तों को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम भाजपा संगठन की अलग अलग बैठक भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री काशी के प्रबुद्ध समाज के लोगों के साथ भी संवाद कर पिछले 10 वर्षो में हुए विकास पर चर्चा करेंगे। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों के आधार पर उनके काशी प्रवास की तिथि और अन्य योजनाएं तय की जा रही हैं। पीएम मोदी तीन मंडलों की 70 से अधिक विधानसभाओं पर केंद्रित एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।