पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट, लिखा बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के सम्मानित मतदाताओं ने मुझे तीसरी बार चुना 

नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं। इसके लिए उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर काशी के मतदाताओं का आभार जताया। साथ ही भरोसा दिलाया है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेजी से आगे बढ़ेगी। 
 

वाराणसी। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं। इसके लिए उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर काशी के मतदाताओं का आभार जताया। साथ ही भरोसा दिलाया है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेजी से आगे बढ़ेगी। 

उन्होंने लिखा है कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के सम्मानित मतदाताओं ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सांसद चुना है। ये काशी के लाखों मतदाताओं के विश्वास की विजय है। मेरी काशी के परिवार के हर सदस्य को इस जीत के लिए हृदय से आभार। 

उन्होंने लिखा है कि मेरा विश्वाश है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़ेगी।