ढोल नगाड़े, डमरू, शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत, तीन दिनों तक शहर में चलेगा स्वच्छता अभियान, भाजपा ने कसी कमर

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर को प्रस्तावित वाराणसी दौरे के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस सिलसिले में वाराणसी के गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के अनुभवी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री की जनसभा और अन्य आयोजनों को सफल बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पार्टी की हालिया सफलताओं के बाद हो रहा है, और यह उनका वाराणसी में पहला आगमन होगा। 20 अक्टूबर को पीएम मोदी बाबतपुर हवाई अड्डे पर दोपहर में पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। बाबतपुर में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। 

इसके बाद, पीएम मोदी सड़क मार्ग से शंकर नेत्रालय जाएंगे और फिर सिगरा स्थित अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी। 

बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे जनसभा स्थल पर समय से एक घंटा पहले पहुंचें और सभी व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दें। एमएलसी अश्विनी त्यागी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और जब तक कार्यक्रम समाप्त न हो, अपनी जगह पर डटे रहें।

पीएम के आगमन से पहले विशेष स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के पहले, भाजपा वाराणसी जिला और महानगर 18-20 अक्टूबर तक तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इस अभियान के तहत प्रमुख मंदिरों, चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं, स्मारकों और पार्कों की सफाई की जाएगी। इसमें जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे।

बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। बैठक में भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें नागेंद्र रघुवंशी, राकेश शर्मा, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, और अन्य शामिल थे।
a