महिलाओं के सबसे बड़े सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, महिला कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित महिला संवाद सम्मेलन में शामिल होंगे। काशी में भाजपा के ओर से आयोजित यह सम्मेलन अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन बताया जा रहा है।
महिला संवाद सम्मेलन के लिए भाजपा ने 25 हजार महिलाओं को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पीएम के कार्यक्रम से पहले महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी हैं। महिलाओं में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए अत्यंत उत्साह नजर आ रहा है।
महिलाएं अपने गीतों के माध्यम से 400 पार के नारे को बुलंद करती हुई नजर आ रही हैं। पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं। पीएम महिला कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन के माध्यम से जीत का मंत्र देंगे।
देखें वीडियो -