पीएम मोदी पहुंचे कटिंग मेमोरियल, विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्टाल का अवलोकन, लाभार्थियों से करेंगे संवाद  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड पहुंचे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए स्टाल का अवलोकन करेंगे। वहीं योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। पीएम नंद घर में दी जाने वाली हाईटेक सुविधा और निपुण भारत अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड पहुंचे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए स्टाल का अवलोकन करेंगे। वहीं योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। पीएम नंद घर में दी जाने वाली हाईटेक सुविधा और निपुण भारत अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। 

 

प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए गए स्टाल का अवलोकन करेंगे। इस दौरान बात कर जानकारी लेंगे। वहीं योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। 

 

एयरपोर्ट से नदेसर तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। उनके ऊपर फूल बरसाए गए। वहीं तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री नमो घाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ करेंगे। 

<a href=https://youtube.com/embed/KVEChGc7LQE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/KVEChGc7LQE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">