पीएम ने बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से किया पूजन, चुनाव के लिए मांगा आशीर्वाद, बरेका रवाना 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोड-शो के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। उन्होंने काशीपुराधिपति का षोडशोपचार विधि से पूजन व अभिषेक किया। इस दौरान लोकसभा चुनाव व देशवासियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। पीएम मंगलवार को काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन कर नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोड-शो के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। उन्होंने काशीपुराधिपति का षोडशोपचार विधि से पूजन व अभिषेक किया। इस दौरान लोकसभा चुनाव व देशवासियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। पीएम मंगलवार को काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन कर नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे। 

 

भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है। प्रधानमंत्री सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने लंका से विश्वनाथ धाम तक रोड-शो किया। पीएम के रोड-शो में काशीवासियों की भीड़ उमड़ी। प्रधानमंत्री शाम लगभग साढ़े सात बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन किया

 

प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम से बरेका के लिए रवाना हो गए। पीएम बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं मंगलवार को नामांकन से पूर्व काशी कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेंगे। पीएम पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर सकते हैं। इस दौरान चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। पीएम के नामांकन में गृहमंत्री, रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य दिग्गज नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है।


<a href=https://youtube.com/embed/F5H-qWeEiaM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/F5H-qWeEiaM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">