वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जानिये किन मार्गों पर प्रभावित रहेगा वाहनों का आवामगन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को वाराणसी आएंगे। सेवापुरी के बनौली में उनकी जनसभा के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक एवं पार्किंग को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई है। शनिवार को सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कई मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, साथ ही आमजन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहनों के आवागमन व पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था निर्धारित की गई है।
रूट डायवर्जन
1. बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से कछवा रोड एवं वापसी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा।
2. रैली/जनसभा से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी वाहन को बाबतपुर से कपसेठी होते हुए कछवा रोड जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहनों को हरहुआ चौराहा से रिंग रोड होते हुए रखौना मार्ग से कछवा रोड की ओर भेजा जाएगा।
3. कछवा रोड से बाबतपुर की ओर आने वाले सामान्य वाहनों को भी कपसेठी होते हुए आने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें रखौना होकर रिंग रोड व हरहुआ चौराहा से होकर बाबतपुर जाना होगा।
4. परमपुर अंडरपास से कपसेठी चौराहा तक का मार्ग भी सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा।
5. सिरहीरा बाजार से कार्यक्रम स्थल की ओर सिर्फ पीले पासधारी वाहन और ड्यूटी पर लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहन ही जा सकेंगे। अन्य किसी वाहन को अनुमति नहीं मिलेगी।
6. चाइल्ड डेवलपमेंट स्कूल से कार्यक्रम स्थल की ओर भी सिर्फ ड्यूटी वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहन ही जा सकेंगे।
7. खेवसीपुर अंडरपास और भाऊपुर तिराहा से सुबह 7 बजे के बाद कोई भी बड़ा वाहन हाथी बाजार की ओर नहीं जा सकेगा।
8. कालिकाधाम चौराहा से बस व चारपहिया वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल में ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
9. कपसेठी रेलवे ओवरब्रिज के बाबतपुर सिरे से जनसभा स्थल की ओर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अलग-अलग विधानसभाओं और अधिकारियों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
1. विधानसभा कैंट, शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, रोहनियां और सेवापुरी से आने वाले वाहन
इन क्षेत्रों से आने वाली बसें (नीला रंग स्टीकर लगी) और अन्य वाहन परमपुर अंडरपास (रिंग रोड) होकर जंसा चौराहा से बडौरा बाजार से होते हुए कपसेठी चौराहा से दाहिने मुड़ेंगे। वहां से रेलवे ओवरब्रिज पार कर वैष्णवी लॉन, बाराडीह के सामने से पुनः दाहिने मुड़कर पार्किंग स्थल पी-01 (रघुनाथपुर) में पार्क होंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वाहन सीधे रघुनाथपुर रेलवे क्रॉसिंग से होकर रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने से होते हुए कछवा-बाबतपुर मार्ग पर पहुंचकर अपने गंतव्य को लौटेंगे।
2. विधानसभा अजगरा, पिंडरा और शिवपुर (हरहुआ ओवरब्रिज मार्ग से) आने वाले वाहन
इन क्षेत्रों से आने वाली बसें (गुलाबी रंग स्टीकर लगी) और अन्य वाहन बाबतपुर चौराहा से बायें मुड़कर बसनी तिराहा, फिर बड़ागांव थाने के सामने से रामनगर मोड़ से दाहिने मुड़कर यूनियन बैंक तिराहा से बायें बाइपास रोड होते हुए कालिकाधाम चौराहा से बायें मुड़कर कोल्हुवाबीर बाबा मंदिर के सामने से होकर पी-02 पार्किंग (निहाला सिंह स्टेडियम व बगल का बाग पार्किंग) में पार्क होंगी। कार्यक्रम समाप्ति के बाद यही मार्ग वापसी के लिए उपयोग किया जाएगा।
3. राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की फ्लीट
इनके वाहनों को पी-03 पार्किंग स्थल (सेवापुरी ब्लॉक के सामने) में पार्क किया जाएगा।
4. डिप्टी सीएम, मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं अन्य वीआईपी जनप्रतिनिधि:
वीआईपी पासधारी वाहन हरहुआ, बाबतपुर चौराहा, बसनी तिराहा, बड़ागांव थाना, रामनगर मोड़, यूनियन बैंक तिराहा, बाइपास रोड, कालिकाधाम चौराहा होते हुए पी-04 पार्किंग (सेवापुरी ब्लॉक के सामने स्थित मैदान) में पार्क किए जाएंगे।
5. मुख्य सचिव, एसीएस होम, पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारी:
इनके वाहन पी-05 पार्किंग (ब्लॉक के सामने पानी की टंकी परिसर) में खड़े किए जाएंगे।
6. वरिष्ठ अधिकारी एवं दिव्यांगजन की 10 बसें (हरा रंग स्टीकर):
इन्हें पी-06 पार्किंग (सेवापुरी ब्लॉक के बगल स्थित डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक भवन/एसवी पब्लिक स्कूल परिसर) में पार्क किया जाएगा।
7. जनसभा स्थल पर ड्यूटी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी:
इनके वाहन परमपुर अंडरपास, जंसा चौराहा, बडौरा बाजार होते हुए चाइल्ड डेवलपमेंट स्कूल से दाहिने मुड़कर रघुनाथपुर रेलवे क्रॉसिंग पार कर पी-07 पार्किंग (पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोसिला का मैदान) में खड़े होंगे।
कार्यक्रम के बाद वही मार्ग वापसी के लिए उपयोग किया जाएगा।
8. मंच की तरफ ड्यूटी करने वाले अधिकारी:
इनके वाहन सिरहीरा बाजार से जिला सहकारी बैंक होते हुए सेवापुरी ब्लॉक से 50 मीटर आगे दाहिने मुड़कर पी-08 पार्किंग (भगौतीपुर ग्राम स्थित पार्किंग) में पार्क होंगे।
पार्किंग स्थलों का विवरण:
पार्किंग कोड पार्किंग स्थल रंग स्टीकर उपयोगकर्ता/क्षेत्र
पी-01 रघुनाथपुर (जनसभा स्थल के सामने) नीला कैंट, शहर उत्तरी, दक्षिणी, रोहनियां, सेवापुरी
पी-02 निहाला सिंह स्टेडियम व बगल का बाग गुलाबी अजगरा, पिंडरा, शिवपुर
पी-03 सेवापुरी ब्लॉक के सामने – राज्यपाल और मुख्यमंत्री की फ्लीट
पी-04 सेवापुरी ब्लॉक मैदान पीला डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद, विधायक, वीआईपी वाहन
पी-05 ब्लॉक के सामने टंकी परिसर – मुख्य सचिव, एसीएस होम, डीजीपी व वरिष्ठ अधिकारी
पी-06 अंबेडकर भवन/एसवी स्कूल हरा वरिष्ठ अधिकारी और दिव्यांगजन की बसें
पी-07 पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोसिला मैदान – जनसभा ड्यूटी करने वाले अधिकारी/कर्मचारी
पी-08 भगौतीपुर ग्राम स्थित मैदान – मंच ड्यूटी करने वाले अधिकारी
रिजर्व पार्किंग स्थल (आवश्यकता पड़ने पर उपयोग हेतु):
पार्किंग कोड स्थान उपयोग
पीआर-01 रघुनाथपुर प्राथमिक स्कूल पी-01/पी-07 भरने पर
पीआर-02 वैष्णवी लॉन के सामने का बाग विशेष परिस्थिति में
पीआर-03 भट्ठा स्थित मैदान पी-02 भरने पर
पीआर-04 एचपी गैस रिजर्व क्षेत्र पी-02 भरने पर