चुनावी तैयारियों का रिपोर्ट कार्ड जांचने 9 मार्च को काशी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, आजमगढ़ में भी करेंगे जनसभा

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 44वें दौरे पर 9 मार्च को काशी आएंगे। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार काशी आएंगे। साथ ही शनिवार रात प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी फीडबैक ले सकते हैं। प्रधानमंत्री अगले दिन सुबह बीएलडब्ल्यू हेलीपैड से आजमगढ़ रवाना हो जाएंगे। इसके बाद वापसी में बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए वापस हो जाएंगे। 

पीएम मोदी आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट के लोकार्पण और जनसभा से पहले नौ मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र में रात्रि प्रवास करेंगे। पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम और जनसभाओं के बीच के बाद पीएम शनिवार की रात वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से ही बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां वाराणसी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और बूथ से लेकर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। संगठन के ओर से प्रधानमंत्री को चुनावी तैयारियों का पूरा ब्यौरा दिखाया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि पिछले दो चुनावों में बूथ स्तर पर मिले मतों और इसे बढ़ाने की कार्ययोजना बताई जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी भी अपने तीसरे चुनाव की रणनीति पर पदाधिकारियों से मंथन करेंगे। फिलहाल, पीएम मोदी के वाराणसी आगमन की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी की वाराणसी में ट्रांजिट दौरे की सूचना है। पश्चिम बंगाल से वे वाराणसी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन हेलिकॉप्टर से आजमगढ़ जाएंगे।