PM Modi आज बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, बढ़ाई गई धाम की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन हाईअलर्ट

तीसरी बार शपथ लेने के बाद मंगलवार को काशी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीपुराधिपति श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने जाएंगे। इसको लेकर वाराणसी प्रशासन अलर्ट हो गया है। धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों को निर्देश दिए हैं। 
 

वाराणसी। तीसरी बार शपथ लेने के बाद मंगलवार को काशी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीपुराधिपति श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने जाएंगे। इसको लेकर वाराणसी प्रशासन अलर्ट हो गया है। धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों को निर्देश दिए हैं। 

पीएम के आगमन के मद्देनजर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की गहन चेकिंग की जाएगी। सीपी ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति को प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ मंदिर में प्रवेश न कर सके। कोई भी श्रद्धालु इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल फोन, ईयरफोन, चार्जर आदि लेकर अंदर प्रवेश न करने पाए। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु के पूजन सामग्री की जांच की जाए। किसी भी प्रकार के धातु से पात्र में दूध ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। धातु के स्थान पर लोग कागज अथवा प्लास्टिक के पात्र का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने जवानों को निर्देशित किया कि कारिडोर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी अपने स्थान पर मुस्तैदी के साथ डंटे रहे। सभी अपना परिचय पत्र अवश्य धारण करें। सुरक्षा में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।