काशी में 25 घंटे बिताएंगे प्रधानमंत्री मोदी, गंगा में करेंगे नौका विहार 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को वाराणसी आएंगे। पीएम विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ कार्यालय की ओर से जारी प्रोटोकाल के अनुसार पीएम सबसे अधिक समय काशी-तमिल संगमम में बिताएंगे। गंगा में नौकि विहार भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के आमगन की तैयारी जोरों पर है। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को वाराणसी आएंगे। पीएम विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ कार्यालय की ओर से जारी प्रोटोकाल के अनुसार पीएम सबसे अधिक समय काशी-तमिल संगमम में बिताएंगे। गंगा में नौकि विहार भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के आमगन की तैयारी जोरों पर है। 

 

प्रधानमंत्री बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं रोहनियां के स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं। वहीं काशी-तमिल संगमम में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय काशी-तमिल संगमम में बिताएंगे। 

 

प्रधानमंत्री जनसभा में काशीवासियों को संबोधित करेंगे। वहीं काशीवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे। पीएम वाराणसी से नई वंदेभारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। पीएम की जनसभा को सफल बनाने में बीजेपी कार्यकर्ता जुट गए हैं। वहीं जिला प्रशासन भी पीएम के आगमन की तैयारी में जुटा है।