वाराणसी में दो जनसभा करेंगे PM मोदी, 1300 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
Oct 11, 2024, 16:26 IST
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे, जहां वह लगभग 6 घंटे प्रवास करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी 13,00 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे शंकर नेत्रालय ट्रस्ट द्वारा बनाए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे, जिसका शिलान्यास वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने किया था। इसकी जानकारी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दी।
कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री काशी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिसमें शंकर नेत्रालय में 1,000 लोगों और सिगरा स्टेडियम में 20,000 लोगों को संबोधन शामिल है। वे सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फेज 2 और 3 का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सारनाथ के रिडेवलपमेंट, एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा कुछ छोटे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम 20 अक्टूबर को ही वापस लौट जाएंगे।