कन्याकुमारी से सीधे जुड़ेगी काशी नगरी, साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी 

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री जहां काशी तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे वहीं कन्याकुमारी से बनारस तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को भी प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी, जो महादेव की नगरी काशी को भारत भूभाग के सबसे दक्षिणी छोर पर बसे देवी कन्याकुमारी के पावन धाम को जोड़ेगी। 

बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिन्द महासागर के त्रिवेणी संगम पर स्थित कन्याकुमारी भारत का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। काशी और कन्याकुमारी के बीच सीधी रेल सेवा शुरू होने से वाराणसी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक मेलजोल को बढ़ावा मिलेगा। इस ट्रेन का नाम काशी तमिल संगमम साप्ताहिक एक्सप्रेस होगा। प्रधानमंत्री इसके अलावा वाराणसी-नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन और दोहरीघाट-मऊ मेमू को भी हरी झंडी दिखाएंगे।