काशी कोतवाल का आशीर्वाद लेकर पुष्य नक्षत्र में नामांकन करेंगे मोदी, गंगा सप्तमी के दिन है शुभ मुहुर्त
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को पुष्य नक्षत्र में नामांकन करेंगे। काशी के विद्वानों अनुसार गंगा सप्तमी के दिन अभिजीत मुहुर्त, आनंद योग, सर्वसिद्धि योग के साथ पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इसलिए यह अत्यंत शुभ माना जा रहा है। पीएम काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन करने के बाद नामांकन के लिए जाएंगे।
विद्वानों के अनुसार पुष्य नक्षत्र की शुरूआत 13 मई को सुबह 1.43 बजे से होगी। शुभ मुहुर्त 14 मई को दोपहर 3.10 बजे तक रहेगा। नामांकन वाले दिन सर्वोत्तम ग्रहों की स्थिति का निर्माण हो रहा है। इस दौरान गंगा सप्तमी के साथ ही भीम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है।
पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं। मोदी नामांकन से एक दिन पहले 13 मई को ही वाराणसी पहुंच जाएंगे। लंका से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक रोड-शो करेंगे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे।
पीएम के रोड-शो की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी ने संभाली है। पांच किलोमीटर तक होने वाले रोड-शो को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में संगठन पूरे जी-जान से जुटा है। इसके लिए पूरी काशी को आमंत्रित किया जा रहा है।
पीएम 14 मई की सुबह काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर शुभ मुहुर्त में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत देश के कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद रह सकते हैं।