श्रद्धालुओं के लिए बना कैलेंडर व डायरी, महादेव को हुआ समर्पित, पीएम आज दिल्ली में करेंगे लोकार्पित
वाराणसी। काशी दर्शन पर आने वाले सैलानियों की यात्रा को यादगार बनाने के लिए कैलेंडर व डायरी तैयार किया गया है। सबसे पहले इस महादेव को समर्पित किया गया। इसकी एक प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजी गई है। पीएम नई दिल्ली में काशी विश्वनाथ के पहले कैलेंडर व डायरी का लोकार्पण करेंगे।
मंदिर प्रशासन की ओर से डायरी की कीमत 200 रुपये व कैलेंडर की 40 रुपये निर्धारित की गई है। मंदिर के ट्रस्टी, प्रतिनिधियों और अधिकारियों को फ्री में दिया गया है। डायरी में महादेव के अलग-अलग मंत्रों को उल्लिखित किया गया है। मंदिर प्रशासन काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को यागदार के लिए अलग-अलग उपहार देने की योजना बना रहा है। डायरी व कैलेंडर इसी पहल का हिस्सा हैं।
पहली बार पांच हजार डायरी व कैलेंडर के प्रशासन की तैयारी है। बाद में डिमांड के अनुसार प्रकाशन बढ़ाया जाएगा। डायरी व कैलेंडर की बिक्री में वीआईपी की मदद ली जाएगी। उन्हें एक-एक प्रति पहले निःशुल्क दी जाएगी। इसके बाद उनके जरिए 10 डायरी और 10 कैलेंडर की बिक्री कराई जाएगी। डायरी और कैलेंडर को मंदिर के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाएगा।