PM Modi ने काशी की खास शख्सियतों को भेजी चिट्ठी, जानिये क्या लिखे 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के खास लोगों को चिट्ठी भेजी है। शहर की खास शख्सियतों, कलाकारों व व्यापारियों को पीएम की चिट्ठी मिली है। उन्होंने खुद का काशी से जुड़ाव बताते हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए समर्थन मांगा है। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के खास लोगों को चिट्ठी भेजी है। शहर की खास शख्सियतों, कलाकारों व व्यापारियों को पीएम की चिट्ठी मिली है। उन्होंने खुद का काशी से जुड़ाव बताते हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए समर्थन मांगा है। 

 

पीएम ने लिखा
 

सादर नमस्कार!
आपको अवगत कराना है कि भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चल रहा है। काशी लोकसभा में पहली जून को मतदान होना है। काशी में आप सबके आत्मीय प्यार से मुझे बनारसी बना दिया है। केवल सांसद ही नहीं बल्कि स्वयं को काशी के बेटे के रूप में पाता हूं।

आप सबसे यह निवेदन है कि पहली जून को एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पड़े। आपके एक वोट की ताकत से आज देश के भविष्य का निर्माण हो रहा है। भारत को सामर्थ्यवान बनाने में आपका ही बड़ा योगदान है। हम काशी की बात करें तो मुझसे अधिक आपको पता है। इन दस वर्षों में काशी के विकास को लेकर हमने जो संकल्प लिए थे, एक-एक कर पूरे हो रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जो कुछ कर पाया हूं, अभी बहुत कुछ करना बाकी है। 2024 का चुनाव बहुत मायने में महत्वपूर्ण है। आपके मत एवं समर्थन से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।

1 जून को स्वयं परिवार के सदस्यों एवं अपनी संस्था के लोगों को मतदान स्थल तक ले आने में सक्रिय रूप से योगदान करें। अपनी संस्कृति, अपनी परंपरा, अपने गौरव को और ऊंचाईयां देने के लिए साथ चलें।

धन्यवाद!