वाराणसी में पीएम का गुलाब की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत, पीएम ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। पीएम एयरपोर्ट से सीधा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए हैं। इस दौरान काशी में कई जगहों पर पीएम का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत हुआ। 

पीएम प्रस्तावित कटिंग मेमोरियल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री कटिंग मेमोरियल से सीधा नमो घाट पहुंचेंगे। जहां वे तमिल संगमम कार्यक्रम के उद्घाटन का हिस्सा बनेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रोड सज चुके हैं। शहर चमक गया है। 

Watch Video-

<a href=https://youtube.com/embed/U0Kh7_AlCXQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/U0Kh7_AlCXQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">