पीएम मोदी ने सिगरा स्टेडियम में बने इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का किया औचक निरीक्षण

 

वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने सिगरा स्टेडियम में बने इनडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 

पीएम मोदी राजातालाब के मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मान रैली के पश्चात दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करने के पश्चात वहां पर होने वाली महाआरती में शामिल हुए। तत्पश्चात होने से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद रात्रि प्रवास हेतु बीएलडबल्यू रवाना होने के दौरान अचानक सिगरा स्टेडियम पहुंचे और वहां हुए इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। 

बता दें कि पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को सिगरा इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की सौगात दी है।66782.4 स्क्वायर मीटर के बड़े एरिया में बने इस स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा। यह बड़ी सौगात पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं के लिए बड़ा वरदान माना जा रहा है। 

बीते कई वर्षों से उत्तर प्रदेश खेल विभाग की जमीन पर बना डॉ० संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम खस्ताहाल पड़ा हुआ था। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने रिकॉर्ड समय में टारगेट से पहले तैयार किया।