PM Modi आ सकते हैं काशी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तैयारी में जुटा प्रशासन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 से 22 अक्टूबर के बीच वाराणसी आ सकते हैं। पीएम काशीवासियों को 10 से 15 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। प्रशासनिक अमला पीएम के आगमन की तैयारी में जुटा हुआ है।
Sep 21, 2024, 12:08 IST
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 से 22 अक्टूबर के बीच वाराणसी आ सकते हैं। पीएम काशीवासियों को 10 से 15 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। प्रशासनिक अमला पीएम के आगमन की तैयारी में जुटा हुआ है।
प्रधानमंत्री परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही बाबा विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं। परियोजनाओं की लिस्ट में सिगरा स्टेडियम, नमो घाट, शंकर नेत्र अस्पताल समेत कई परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा।
श्री कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट की ओर से पीएम को आमंत्रण भेजा गया है। उनका कार्यक्रम 20 अक्टूबर को ह। अभी पीएमओ की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा कि पीएम अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में कार्यक्रम हो सकता है।