पीएम मोदी ने बनारस में महिला से पूछा चुनाव लड़ोगी...

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों व जनसभाओं में कभी-कभी ऐसे काम कर जाते हैं। जिसे सोचकर अथवा देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाए। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब पीएम बनारस में अपने दो दिनों के दौरे पर थे। दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एक लाभार्थी महिला से पूछ लिया कि ‘चुनाव लड़ोगी’? जिसके बाद उक्त महिला समेत वहां मौजूद हर महिला लाभार्थी आश्चर्य में पड़ गई। 

मौका था, वाराणसी में सेवापुरी ब्लॉक स्थित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ कार्यक्रम का। इस दौरान पीएम ने भी इस कार्यक्रम  में भाग लिया। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी किया और यात्रा से संबंधित सवाल भी किए। इस दौरान पीएम से लाभार्थी महिला चंदा देवी अपने अनुभवों को साझा कर रही थीं। 

चंदा देवी के आत्मविश्वास से प्रभावित प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि आपकी पढ़ाई कितनी हुई है। चंदा देवी ने बताया कि वो इंटर तक पढ़ी हुई हैं। इसपर प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप इतना बढ़िया भाषण देती हैं, क्या पहले चुनाव लड़ चुकी हैं? इसपर चंदा देवी ने इंकारर किया। इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से पूछा कि क्या आप चुनाव लड़ेंगी? चंदा देवी ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी मगर वो प्रधानमंत्री से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आपके प्रयासों से हम कदम मिलकार चलना चाहते हैं। आपके सामने उपस्थित होना और दो बातें कहना मेरी लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी पूछा। यह भी पूछा कि कामकाजी महिला होने पर परिवार का ध्यान रखने में कोई दिक्कत तो नहीं।

देखें विडियो
<a href=https://youtube.com/embed/OP1d70Ff6ZY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/OP1d70Ff6ZY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">