वाराणसी पहुंचे PM Modi, करोड़ों की देंगे सौगात, एयरपोर्ट से सिगरा स्टेडियम तक होगा भव्य स्वागत
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंच गए। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र से वाराणसी समेत देश को 6600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन से भाजपाइयों में उत्साह है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने एयरपोर्ट पर पीएम की आगवानी की। एयरपोर्ट से सिगरा स्टेडियम तक उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए। पीएम अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल में पूर्वांचल और आसपास के राज्यों के लोगों को आंखों का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडियम जाएंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री के स्वागत की भव्य तैयारी है। काशी के चट्टी-चौराहों को सजाया गया है। वहीं जगह-जगह पीएम के काफिले पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी। ढोल-नगाड़े और डमरुओं के निनाद से पीएम से स्वागत होगा। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक निगरानी की जा रही है।