PM Modi पहुंचे दशाश्वमेध घाट, गंगा आरती में होंगे शामिल, मां गंगा का लेंगे आशीर्वाद
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच गए हैं। पीएम विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। वहीं विधिविधान से पूजन-अर्चन कर मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा से प्रत्याशी के रूप में नामांकन से पूर्व मां गंगा का पूजन किया था। लगातार तीसरी बार वाराणसी से सांसद के रूप में जीत हासिल करने और प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी मां गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं। अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में पांचवीं बार पीएम मोदी गंगा आरती देखने दशाश्वमेध घाट पहुंचे हैं।
पीएम के आगमन के मद्देनजर दशाश्वमेध घाट पर विशेष आरती की जाएगी। प्रधानमंत्री के आगमन पर मां गंगा की आरती में गंगा सेवा निधि के ओर से सात अर्चक की जगह नौ अर्चक मां गंगा की आरती करेंगे व 18 देव कन्याएं इस महा आरती को भव्य रूप देगी। 10 कुंतल फूल मालाओं से दशाश्वमेध घाट को भव्य रूप से सजाया गया है। दीपों से घाट का कोना कोना जगमग किया गया है।